बक्सर, नवम्बर 5 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम कलेक्शन सेंटर की सुरक्षा को देखते हुए बाजार समिति रोड और आईटीआई बाइपास पर गुरुवार की शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ऑफिस की तरफ से इसके लिए ट्रैफिक रूट जारी किया गया है। इसके अनुसार ज्योति चौक से अंबेदकर चौक, पांडेयपट्टी गुमटी होते हुए मठिया मोड़ तक और आईटीआई मोड़ से डीएवी मोड़ तक जाने वाली सड़क पर शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इस बीच अन्य मार्ग खुले रहेंगे, जिनसे होकर वाहनों का परिचालन हो सकेगा। वैसे एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों के परिचालन पर पाबंदी नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...