खगडि़या, नवम्बर 12 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। आगामी 15 नवंबर तक के लिए बाजार समिति परिसर स्थित वज्रगृह में मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि रोस्टर केअनुसार तीन अलग अलग शिफ्ट में डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टॉफ को प्रतिनियुक्त किया गया है। जानकारी केअुनसार शोभनी एपीएचसी में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डॉ संजय कुमार रस्तोगी, मथुरापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में पदस्थास्पितत डॉ प्रिया कुमारी, सीएचओ महेश कुमार, गंगौर एचडब्लूसी के डॉ विभा कुमारी, सीएचओ गुलशन कुमार, ललन कुमार, अमित कुमार, कुंदन कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ विकास चंद्रा, सीएचओ नरेन्द्र कुमार समेत एएनएम सुधा कुमारी, शबनम कुमारी, रिंकी रश्मि, रेणु कुमारी, आभा कुमारी, अल्पा कुमारी, स्टॉफ नर्स राकेश कुमार आदि को लगाया गया है। वहीं एक एम्बुलेंस भी मेडिकल टीम के साथ कार्यरत रहेग...