मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि उत्पादन बाजार समिति, व्यवसायी संघ अहियापुर के अध्यक्ष विजय चौधरी ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की है कि बाजार समिति अहियापुर को मतगणना स्थल से मुक्त किया जाए। अध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरपुर के प्रागंण में लगभग 400 दुकानदार हैं जिनके द्वारा थोक कृषि उत्पाद का व्यापार होता है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10,000 व्यक्तियों को यहां रोजगार मिलत है। प्रत्येक पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव तक मतगणन के कार्य के लिए बाजार समिति का 3-4 महीने के लिए अधीग्रहण होता है। इस अवधी में हमलोगों का व्यापार पूरी तरह से बंद हो जाता है। इससे उनको कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...