गढ़वा, अगस्त 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार की मिलावटखोरों और नकली मिठाई के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के तीसरे दिन गुरुवार को उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों में अवस्थित 10 मिठाई दुकानों में औचक छापेमारी की। जहां-जहां सड़ी गली या बदबू दे रही मिठाइयां पाईं गईं। उनको मौके पर ही कूड़े में रखवा दिया गया। साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर परिषद और फूड सेफ्टी ऑफिसर को भी इस मामले में अपने स्तर से अभियान चलाने का निर्देश दिया। मझिआंव रोड स्थित कृषि बाजार समिति में एक जर्जर भवन में छापेमारी की गई। यह भवन बाजार समिति में काम करने वाले एक गार्ड का आवास था। उसमें औचक छापेमारी कर एसडीएम ने 15.5 क्विंटल घटिया मिठाई जब्त किया। बरामद किया गया छेना रसगुल्ला पैकेट ...