मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर कृषि उत्पादन बाजार समिति पांच दशक पुरानी उत्तर बिहार की प्रसिद्ध व्यावसायिक मंडी है। दस हजार परिवार की रोजी-रोटी का जरिया होने के बावजूद यहां की सुरक्षा भगवान भरोसे है। व्यवसायियों के अनुसार बढ़ती आपराधिक घटनाएं और कई अन्य कारणों से कितने व्यवसायी पलायन कर चुके हैं। मंडी जुआरियों और स्मैकियों का अड्डा बन गई है। बाहर से आने वाले ट्रक चालकों का मोबाइल और पैसा छिनतई आम बात हो गई है। यही कारण है कि अब यहां दूसरे जिलों से व्यापारियों का आना काफी कम हो गया है। बताया कि पुलिस यदा-कदा आती है और गश्त की औपचारिकता पूरी कर चली जाती है। व्यवसायियों ने बताया कि बाजार समिति में सैकड़ों लाईट शो पीस बनी हुई है। सात हाई मास्ट लाईट होते हुए भी शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। इससे भी आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। बाजार...