समस्तीपुर, जून 11 -- वारिसनगर। बाजार समिति सब्जी मंडी के व्यवसायी चार वर्षों से खुले आसमान के नीचे रहकर अपना कारोबार चलाकर परिवार के भरण पोषण करने को विवश हैं। मगर आज तक इनकी सुधि जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों तक नहीं ली। अपनी रोजी रोटी के कारण इस भीषण धूप में पन्नी टांगकर व्यवसाय करने को मजबूर हैं। बारिश होने पर तो इन व्यवसायियों का हाल और बुरा हो जाता है। बता दें कि इस मंडी में अभी फिलहाल करीब एक सौ से अधिक गद्दीदार हैं जो तीस वर्षों से अधिक से अपना व्यवसाय करते आ रहे हैं। चार वर्ष से स्मार्ट बाजार समिति का निर्माण शुरू हुआ है तबसे किसान व गद्दीदार खुले आसमान के नीचे अपना रोजगार चला रहे हैं जो अब तक बनकर तैयार नहीं हुआ है। गद्दीदार अमरेश महतो, राजेश महतो, बबलू साह, पुनीत महतो, कृष्णा, मोहन साह, सुधीर पंडित आदि दर्जनों गद्दीदार का कहना ह...