धनबाद, दिसम्बर 13 -- बरवाअड्डा। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति फल मंडी के समीप शनिवार को कचरे के ढेर में अचानक से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर बाजार समिति के दर्जनों व्यापारी पहूंच कर घटना की सूचना अग्निशमन विभाग व बरवाअड्डा थाना को दी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की एक वाहन पहूंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग की लपेट इतनी तेज थी कि अग्निशमन विभाग की दूसरी वाहन बुलानी पड़ी। देखते ही देखते आग की लपटे तेजी से फ़ैल गयी और सारा कचरा जलकर खाक हो गया। इस संबंध में खाद्यान्न व्यवसाय संघ के महासचिव विकास कंधवे ने बताया कि फल व्यापारियों की लापरवाही के वजह से प्रत्येक वर्ष मोटिया मजदूर शौच के लिए बीड़ी सिगरेट जला कर कचड़ा में बैठते हैं और जलता बीड़ी सिगरेट फेंक देते हैं। इसके कारण आग लगा है। कचड़ा के अगल बगल तेल गोदाम है व...