मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर पुलिस के द्वारा जब्त कर बाजार समिति परिसर में लगाए गए वाहनों को हटवा दिया गया है। इन सभी वाहनों को क्रेन से हटाकर मेडिकल कैंपस के गेट नंबर तीन के पास खाली मैदान में रखा गया है। बाजार समिति परिसर में अहियापुर थाने की 150 से अधिक गाड़ियां सालों से खड़ी थीं। प्रशासन का कहना है कि समिति परिसर को चुनावी कार्यों में इस्तेमाल में लाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...