कोडरमा, मार्च 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि । तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बांग्ला रोड स्थित बाजार समिति के प्रांगण में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे फल के अपशिष्ट केला के पत्ता और डाली में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर तिलैया पुलिस और दमकल विभाग कोडरमा की टीम मौके पर पहुंची और आग पर दमकल की वाहन से काबू पाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग पर तुरंत काबू पाने से आग फैलने से बच गया नहीं तो आग की चपेट में कई दुकान भी आ सकते थे और बड़ी घटना हो सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...