मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बाजार समिति परिसर का निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी के आगमन के समय हजारों कर्मियों की उपस्थिति रहेगी। ऐसे में सभी को बुनियादी सुविधाओं की जरूरत होगी। नगर निगम के सिटी मैनेजर को मतदान दिवस से पहले पूरे परिसर में जरूरी इंतजाम कराने के आदेश दिए। सफाई अभियान चलाकर कचरा एवं जलजमाव मुक्त वातावरण बनाने को कहा। पेयजल टैंकर और अस्थायी शौचालयों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...