जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- जमशेदपुर। कृषि उत्पादन बाजार समिति परसूडीह की ओर से कैंटीन संचालक मेसर्स त्रिदेव इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर कृष्णा कुमार मिश्रा को अंतिम चेतावनी दी गई है। मिश्रा को 2023 से 2026 तक के लिए कैंटीन का ठेका दिया गया था। परंतु वह 2024-25 से कैंटीन का संचालन नहीं कर रहे। इसलिए उनसे 10 सितंबर तक एकरारनामा की शर्तों के अनुसार 2024-25 एवं 2025-26 के लिए अगस्त 2025 तक का कुल बकाया जीएसटी सहित तीन लाख 54 हजार 492 रुपए चुकाने के लिए कहा गया है। बाजार समिति के पणन सचिव ने मिश्रा से कहा है कि वे राशि जमा कर कैंटीन चलाना सुनिश्चित करें, अन्यथा कैंटीन का आवंटन रद्द करते हुए राशि की वसूली की जाएगी। और इसकी पूरी जवाबदेही उन्हीं पर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...