बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- बाजार समिति गोदाम में पहले दिन 145 टन चावल हुआ जमा डीडीसी ने चावल आपूर्ति काम की शुरुआत की गोदाम का किया निरीक्षण, साफ सफाई के साथ ही सही से पंजी तैयार करने का दिया आदेश फोटो : गोदाम डीडीसी : रामचंद्रपुर बाजार समिति चावन गोदाम का उद्घाटन करते उप-विकास आयुक्त शुभम कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रामचंद्रपुर बाजार समिति गोदाम में पहले दिन 145 टन (5 लॉट) यानि एक हजार 450 क्विंटल चावल जमा हुआ। उप-विकास आयुक्त शुभम कुमार ने मंगलवार को चावल आपूर्ति काम की विधिवत शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने गोदाम का निरीक्षण किया। वहां तैनात कर्मियों को गोदाम की साफ सफाई रखने के साथ ही जमा पंजी को सही से तैयार करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिला टास्क फोर्स की निगरानी में मिलों से कुटाई के बाद राज्य खाद्य निगम के संग्रहण केन्द...