मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि उत्पादन बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी ने मंगलवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बाजार समिति परिसर को मतगणना कार्य से मुक्त रखने की मांग की है। अध्यक्ष ने कहा है कि बाजार समिति परिसर में आवंटित दुकानदार के परिवार का जीवन यापन उसी दुकान पर निर्भर है। मतगणना कार्य के समय दुकान खाली करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में करीब तीन माह का समय लग जाता है, जिससे दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्टॉक को खाली करने एवं अस्थायी जगह पर रखने से भारी नुकसान होता है। सामानों का बीमा बाजार समिति परिसर के हिसाब से होता है। स्टॉक दूसरे जगह रखने से आग लगने या चोरी जैसी अनहोनी पर बीमा का लाभ नहीं मिलता है। यहां के दुकानदार स...