मोतिहारी, जुलाई 3 -- शहर के बंजरिया पंडाल के समीप अवस्थित बाजार समिति को नया रूप दिया जा रहा है। इसका लगातार विकास किया जा रहा है। लंबे समय से यहां निर्माण कार्य चल रहा है। बावजूद इसके बाजार समिति की विभिन्न मंडियों से जल निकासी का समुचित इंतजाम नहीं किया जा सका है। इससे बाजार समिति की मंडी में फल कारोबारियों व किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां दुकान निर्माण के साथ सुविधा बहाली की जरूरत है। जल निकासी का इंतजाम नहीं : कारोबारी विजय प्रसाद, मो अब्दुल कलाम, अशोक डॉलर, अरुण कुमार सिंह, सोनू कुमार, रवींद्र प्रसाद आदि ने बताया कि बाजार समिति परिसर में ठेकेदार द्वारा जैसे-तैसे नाला बना दिया गया है, जो कई जगह उद्घाटन से पहले टूटने लगी है। नाला निर्माण में विभागीय मानक का ख्याल नहीं रखा गया है। इस कारण बाजार परिसर से पानी की निक...