मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाजार समिति व्यवसायी संघ के आग्रह पर जिला प्रशासन ने खराब होने वाली सामगियों को बाजार समिति हटाने के लिए शनिवार की सुबह 11 बजे तक की मोहलत दी। फल के थोक विक्रेताओं ने कांटी, अहियापुर समेत शहर के अन्य कोल्ड स्टोर में भंडारण किया। दरअसल, मतगणना स्थल बनाए जाने के कारण जिला प्रशासन ने बाजार समिति को पूरी तरह से बंद करा दिया है। बाजार समिति में पहले से भंडार किए गए फल व आलू-प्याज समेत अन्य कच्चे माल के खराब होने की बात बताकर शुक्रवार को बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी ने दूसरी गेट खोलने के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन से लिखित में अनुरोध किया था। इस पर डीएम ने खराब होने वाली सामग्री को तत्काल हटाने के लिए मोहलत दी। बाजार समिति के लोगों ने अपने सामानों को जैसे-तैसे समिति से ...