आरा, नवम्बर 5 -- -पोल्ड ईवीएम के साथ मतदान दल को वज्रगृह तक पहुंचने में नहीं होगी परेशानी आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान होना है। मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम के साथ आरा शहर की बाजार समिति स्थित वज्रगृह तक पहुंचने में परेशानी न हो और जाम का सामना नहीं करना पड़े, इसे लेकर रास्ते पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मतदान संपन्न होने के बाद जगदीशपुर की ओर से जीरो माइल होते, पीरो-गड़हनी की ओर से तेतरिया मोड़ होते आने वाले मतदान दलों के वाहनों को धोबीघाट मोड़ से बाजार समिति के गेट तक आना होगा और ईवीएम उतारने के बाद ओवर बीज, न्यू पुलिस लाईन, चंदवा मोड़ के रास्ते बामपाली से अपने गंतव्य के तरफ जायेंगे। वहीं शाहपुर, बिहिया, बामपाली के रास्ते चंदवा मोड़ के तरफ से आने वाले मतदान दल के वाहन चंदवा मोड़, न्यू...