समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- वारिसनगर। बाजार समिति के मुख्य गेट के पास फल दुकानदारों, ई रिक्शा और ठेला चालकों द्वारा सड़क के दोनों ओर दुकानें सजा देने से रविवार को दरभंगा समस्तीपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। भीषण धूप में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान उक्त सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग अपने गंतव्य तक समय से पहुंचने के लिए आपाधापी कर रहे थे। मुख्य सड़क पर भारी वाहनों की कौन कहे दुपहिया वाहन भी चाहकर नहीं निकल पा रहा था। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि मथुरापुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटवाने में जुट गए। इधर छतनेश्वर, हजपुरवा, रोहुआ, किशनपुर, मुक्तापुर, कुसैया, चारों, पुरनाही, सतमलपुर आदि जगहों के किसानों का कहना था कि हर पर्व पर यही स्थिति बनत...