गढ़वा, मई 26 -- डंडई, प्रतिनिधि। कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा के पणन सचिव राजीव रंजन ने सोमवार को डंडई गांव स्थित बाजार समिति परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पणन सचिव सबसे पहले बाजार समिति परिसर के बजाय वॉटरवेज की भूमि पर बिक्री कर रहे सब्जी विक्रेताओं से पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बाजार समिति परिसर में उन्हें दुकानदारी करने के लिए जगह नहीं है। उक्त कारण वह वर्षों से वॉटरवेज की भूमि पर सब्जी की दुकान लगाते हैं। उन्होंने बाजार समिति के अतिक्रमण पर गहरी नाराजगी जतायी। बगैर अनुमति के बाजार समिति की जमीन पर बनाए जा रहे कोल्ड स्टोरेज के निर्माण पर तत्काल रोक लगा दी। दुकानदारों ने उन्हें बताया कि बाजार समिति के पास काफी जमीन है। उसके बाद भी उन्हें जगह नहीं मिल पाती है। उसके बाद पणन सचिव बाजार समिति परि...