पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो. आलोक कुमार ने कहा कि सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों की बैठक में किसानों को लाभ पहुंचाने की बहुत सारी योजनाओं को लागू करने का निर्देश चुनावी वर्ष में किया गया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार ने किसानों के उत्पाद के बाजार के लिए बनायी गयी कृषि उत्पादन बाजार समिति को खत्म कर बाजार समिति के भवन एवं ओपन यार्ड को बड़े-बड़े व्यापारियों को सौंप दिया। परिणाम स्वरूप बाजार समिति के प्रांगण में किसानों के अनाज की गाड़ी खड़ा करने के लिए एक इंच भूमि उपलब्ध नहीं है। किसान अपने उत्पाद को सड़क के किनारे गाड़ियों को खड़ा करने को मजबूर हैं। जहां यातायात अधिक...