मोतिहारी, सितम्बर 25 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-22 अंतर्गत बाजार समिति के बाहर की सड़क का नए सिरे से निर्माण होगा। इस सड़क पर आरसीसी नाला भी बनेगा। इससे लोगों को जलजमाव से निजात मिलेगी। इस योजना के तहत स्टेशन-जानपुल रोड स्थित मोहन केडिया दुकान से लेकर पंडाल चौक तक सड़क व नाला का निर्माण होगा। इस पर 1,84,43,900 रुपए खर्च होंगे। इस योजना का शिलान्यास बुधवार को महापौर प्रीति कुमारी ने किया। स्थानीय लोगों, बाजार समिति के व्यापारियों, सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने इसके लिए नगर निगम प्रशासन व हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद दिया।बता दें कि हिन्दुस्तान अखबार ने अपने विशेष अभियान बोले मोतिहारी के तहत बाजार समिति के व्यवसायियों व स्थानीय लोगों से बातचीत कर इस सड़क की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। हिन्दुस्तान के नौ...