मोतिहारी, जुलाई 4 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। नगर निगम के वार्ड - 22 अंतर्गत बाजार समिति के बाहर की सड़क व नाला के अतिक्रमण तथा जलजमाव को लेकर निगम प्रशासन सख्त है। इस सड़क पर उत्पन्न जलजमाव की समस्या के त्वरित समाधान की कवायद शुरू कर दी गयी है। नगर निगम प्रशासन की टीम ने गुरुवार को बाजार समिति के बाहर की इस सड़क का जायजा लिया। नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के नेतृत्व में टीम ने जलजमाव की समस्या को दूर करने को लेकर वार्ड पार्षद एहतेशामुल हक के साथ मंत्रणा की। तत्काल जल निकासी को लेकर सक्सन मशीन से पानी निकाला गया। बता दें कि हिन्दुस्तान ने बोले मोतिहारी अभियान के तहत तीन जुलाई, 25 को प्रकाशित खबर के माध्यम से यहां की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। बाजार समिति को बैंक शाखा, शीत गृह और शेड निर्माण की है दरकार शीर्षक से छपी इस खबर के माध्मम से ब...