मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अहियापुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के नये प्रशासनिक भवन, व्यापार मंडल और दुकानों का उद्घाटन करेंगे। चंदवारा पुल के एप्रोच पथ को भी समर्पित करने की संभावना है। मुख्यमंत्री बखरी-चांदनी चौक एनएच चौड़ीकरण की प्रगति का जायजा लेंगे और गोबरसही रेलवे गुमटी का कार्यारंभ करेंगे। बखरी-चांदनी चौक चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत 15 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य हो चुका है। हरे पेड़ ही वजह से कई जगहों पर निर्माण की गति प्रभावित रही है। इन पेड़ों को वन विभाग को शिफ्ट करना है। इसके लिए मुजफ्फरपुर पथ प्रमंडल एक ने प्रवेश पोर्टल पर प्रस्ताव भी दिया है। 71 करोड़ से नये रूप में बनकर तैयार है बाजार समिति : अहियापुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति का ज...