जमशेदपुर, अगस्त 1 -- सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में गुरुवार को परसूडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति की समस्याओं को लेकर आपात बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता चैम्बर उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने की, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। अनिल ने बताया कि बाजार समिति के सचिव द्वारा दुकानों व गोदामों के पट्टा नवीनीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिससे व्यापारियों में भ्रम और असमंजस है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के दौर में पहले से ही व्यापारी कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। वहीं मंडी में सड़क, पानी और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में 11 महीने पर पट्टा नवीनीकरण की अनिवार्यता व्यापारियों पर अनावश्यक बोझ है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने कहा कि कई दशक से व्यापारी मंडी में व्यापार कर रहे हैं, ल...