लखीसराय, अक्टूबर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कृषि विभाग, बिहार सरकार की ओर से जिले में 4171.03 लाख की लागत से कृषि उत्पादन बाजार समिति के जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया जायेगा। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, पंचायती राज-सह-पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय, भारत सरकार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, परिवहन मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री शीला कुमारी, एमएलसी अजय कुमार सिंह, विधायक प्रह्लाद यादव, प्रधान सचिव कृषि पंकज कुमार, एवं कृषि विपणन निदेशालय के प्रशासक शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य शामिल रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले में कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु कई नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र, हलसी में आदर्श बागवानी केन्द्र शुष्क बागवानी प्...