आरा, नवम्बर 13 -- आरा। बाजार समिति में जिले की सातों विधानसभा सीटों की मतगणना के अवसर पर शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से सौ मीटर की परिधि में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है। साथ ही चुनाव आदर्श आचार संहिता को भी लागू किया गया है। डीएम की ओर से बताया गया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी राजनीतिक दल, व्यक्ति, संगठन के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में समय-समय पर जारी दिशा- निर्देशों के विपरीत कोई कार्य नहीं किया जाएगा। - जीत का जश्न मनेगा पर नहीं निकलेगा विजय जुलूस, डीजे पर भी रोक मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों और समर्थकों की ओर से जी...