जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- सिंहभूम चैंबर ने कृषि उत्पादन बाजार समिति परसूडीह की दुकानों को चुनाव की तैयारी के लिए खाली कराने के जिला प्रशासन के मौखिक निर्देश पर चिंता व्यक्त करते हुए विरोध जताया है। चैंबर के उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी ने उपायुक्त को भेजे पत्र में कहा गया कि इस निर्णय से पूरे क्षेत्र के व्यापार पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा और व्यापारियों को आर्थिक क्षति होगी। मोदी ने कहा कि बाजार समिति परिसर पहले से ही स्थान की कमी का सामना कर रहा है और व्यापारी सीमित जगह में अपनी दुकानें चला रहे हैं। ऐसे समय जब त्योहारों का मौसम चल रहा है और महा पर्व टुसू आने वाला है तो परेशान किया जा रहा है। इस पर्व के लिए व्यापारी पहले से माल मंगवाकर रखते हैं। ऐसे में दुकानों एवं गोदामों को खाली कराना व्यापारियों की आजीविका पर प्रतिकूल असर डालेगा। ...