मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मतगणना स्थल पर बनाए जाने के कारण कृषि उत्पादन बाजार समिति के दोनों गेटों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एक गेट को चुनाव के 10 दिन पूर्व ही बंद कर दिया गया था, जबकि दूसरे को चार नवंबर की शाम को बंद किया गया। फल के थोक विक्रेता नंदू प्रसाद ने बताया कि अगर दूसरा गेट नहीं खुला तो विक्रेताओं को भाड़ी नुकसान झेलना पड़ेगा। इधर बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी ने शुक्रवार की शाम डीएम सुब्रत कुमार सेन को संघ की ओर से लिखित में अनुरोध किया है कि व्यापारियों एवं किसानों के लिए एक गेट को खोला जाए। कहा कि पहले के सभी चुनावों में भी ईवीएम मशीन जमा होने के अगले दिन सुबह में दूसरा गेट खोल दिया जाता था, मगर इस बार वैसा नहीं हुआ। दोनों गेट बंद रहने से समिति के 472 दुकानें पूरी तरह...