बदायूं, अगस्त 27 -- गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार 27 अगस्त को मनाया जाएगा। जिले में घरों सहित अन्य स्थानों पर गणेश पंडाल सजाए जाएंगे। बाजार पूरी तरह सजकर तैयार हैं और जमकर खरीदारी चल रही है। वहीं गली-मोहल्लों में पांडाल सजाया गया है। मंगलवार को जहां एक ओर बाजार गणेश चतुर्थी को लेकर गुलजार रहा तो वहीं दूसरी ओर घरों और सावर्जनिक स्थलों पर पांडला सजाने का कार्य किया गया है। शहर के टिकटगंज में तीन जगह, भोलाधाम, मथुरिया चौक इलाका, पक्का बाग, जालंधरी सराय इलाका, लोची नगला, कल्याण नगर, शहबाजपुर सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में 40 स्थानों और जिले भर में बड़े पांडाल व घरों सहित तीन हजार स्थापना की तैयारियां की गई हैं। इसके अलावा बाजार सजकर तैयार है और प्रतिमाओं सहित सामान की खरीदारी की गई है। आज शोभायात्रा निकालने के बाद प्रतिमां की स्थापना की जायेगी...