चतरा, जुलाई 23 -- गिद्धौर प्रतिनिधि बाजार शेड निर्माण को लेकर गिद्धौर के अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने मंगलवार को भूमि चिन्हित कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के दुआरी पंचायत के खाता नंबर दो और प्लॉट नंबर 322 में बाजार शेड निर्माण को लेकर भूमि चिन्हित किया गया है। उन्होंने ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया। जिसके पश्चात दुआरी गांव के शुक्रवार बाजार स्थल में बाजार शेड निर्माण को ले भूमि चिन्हित किया गया है। जिसका रिपोर्ट तैयार कर जिला को भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...