मेरठ, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को रात तक बाजार गुलजार रहे। जगह-जगह सड़क किनारे लगे टेंट और मिठाइयों की दुकानों के बीच मेरठ आज रक्षाबंधन मनाने के लिए सज गया है। शुक्रवार रात प्रमुख बाजारों में राखी और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ रही। बहनों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज और प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। जाम मुक्त शहर के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। शुक्रवार शाम रैपिड से लेकर, एक्सप्रेसवे, हाईवे और शहर के प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति रही। शुक्रवार सुबह से बाजारों में रक्षाबंधन की तैयारी शुरू हो गई और रात होते-होते बाजार गुलजार हो गए। सेंट्रल मार्केट, शास्त्रीनगर, गढ़ रोड, जागृति विहार, लालकुर्ती, दिल्ली रोड, शारदा रोड, बेगमपुल और गंगानगर सहित सभी प्रमुख बाजारों में राखी और मिठाइयों की दुकानें लग गईं। गि...