मुंगेर, सितम्बर 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की ओर से सूबे के विभिन्न जिलों स्थित अंचल कार्यालय की ओर चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान शिविर में रेयतों की भीड़ दिनों दिन उमड़ती जा रही है। जमालपुर प्रखंड के शहरी जमालपुर सहति ग्रामीण परहम पंचायत, रामनगर पंचायत सहित अन्य पंचायतों में अलग अलग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 16 अगस्त से 20 सितंबर तक जारी है। जमालपुर में 25 अगस्त से शुरू किया गया है। मंगलवार को जमालपुर केशोपुर मौजा के रैयतों के लिए भारत माता चौक स्थित बादलदास ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में शिविर लगाकार प्रपत्र वितरण किया गया। तथा आज रामनगर पंचायत भवन परिसर में शहरी बाजार मौजा की तथा कल यानि 4 सितंबर को केशोपुर मौजा का शिविर लगाया जाएगा। यहां रैयत अपनी अपनी दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होंगे, ताकि ...