महाराजगंज, मार्च 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। होली त्योहार में लोगों की खरीदारी को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। बाजार में होली की धूम मची हुई है। रंगों से लेकर पिचकारी की खरीदारी को लेकर दुकानों पर लोगों की भीड़ लग रही है। पर बढ़ती महंगाई के कारण लोगों पर असर भी दिख रहा है। महंगाई के कारण लोग जरूरी वस्तुओं की ही खरीदारी कर रहे हैं। हिन्दुओं के इस पर्व पर इस साल भी पूरा मार्केट बूम-बूम कर रहा है। होली के खास मौके पर लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखकर मिठाई, रंग गुलाल, चिप्स, पापड़ आदि दुकानदारों द्वारा सामानों को सजा दिया है। होली के मौके पर अधिकतर लोग गुझिया बनाने के लिए खोया का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में शुद्ध खोया की मांग मार्केट में सबसे अधिक है। खोया की खरीदारी में गुणवत्ता पर लोग विशेष ध्यान दे रहे हैं। किराने की दुकान पर मै...