मेरठ, मार्च 11 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। होली को लिए बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। दुकानों पर रंग, गुलाल और रंगबिरंगी पिचकारियों की भरमार है। मोदी-योगी के मुखौटे और भगवा गुलाल की सबसे ज्यादा मांग है। इसके अलावा गुलाल फायर गन, बलून शूटर की भी काफी मांग है। बच्चों के लिए भी कई नए उत्पाद बाजार में आए हैं। इनमें इलेक्ट्रानिक गन 1000-1500 रुपये, सपेरा बीन 150-200 रुपये में, बबल गन 600 रुपये तक, मोदी की पिचकारी 500 रुपये तक, मैग्जीन 500 रुपये में, हथौड़ा एवं लोडेड गन 150-200 रुपये में मिल रही है। बाजारों में दुकानों पर ग्राहक रंग-गुलाल, पिचकारी खरीदने पहुंच रहे हैं। बाजार में सबसे ज्यादा मांग भगवा गुलाल की है। थोक बाजार में पिचकारियों की मांग बढ़ गई है। बड़ी संख्या में नए उत्पाद बाजार में आए हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस साल रंग गुलाल, पिचका...