जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- साकची और बारीडीह बाजार में हाल के दिनों में हुए हंगामे और झगड़े के बाद पुलिस अब सतर्क हो गई है। दोनों घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने बाजार में नियमित गश्त बढ़ाने और स्थायी तैनाती का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, साकची संजय मार्केट में जुगसलाई के कुछ युवकों ने दुकानदारों पर हमला किया था, जिससे माहौल बिगड़ गया था। वहीं, बारीडीह बाजार में शनिवार शाम नशे में धुत एक युवक ने तलवार लहराकर हंगामा किया था। इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है। शहर के संवेदनशील बाजार में अब दिन और शाम दोनों समय पैदल गश्त और मोबाइल पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के मौसम में भीड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त जवानों की त...