नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- Unitech International Share price: बाजार की बिकवाली के बीच शुक्रवार को कुछ पेनी शेयरों की डिमांड थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को यूनिटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में बड़ी तेजी आई। शेयर की पिछली क्लोजिंग 4.51 रुपये थी, जो शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान 10% बढ़कर 4.98 रुपये पर पहुंच गई। अप्रैल 2024 में यह शेयर 6.70 रुपये पर पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2025 में शेयर की कीमत 4.26 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।शेयरहोल्डिंग पैटर्न यूनिटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 31.02 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, 68.98 फीसदी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। प्रमोटर्स में देसाई ध्रुव राजेश, दर्शन हिरेन देसाई और दक्षा राजेश देसाई के प...