नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Panth Infinity Ltd share: शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखी गई। इस माहैल के बीच भी कुछ पेनी शेयर रॉकेट की तरह बढ़े। ऐसा ही एक पेनी शेयर पंथ इनफिनिट का है। इस पेनी शेयर में तूफानी तेजी आई और भाव 10.34 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले शेयर 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। हालांकि, कुछ ही देर बाद मुनाफावसूली आई और भाव 9.93 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर में 15.20% बढ़त को दिखाता है। पिछले साल नवंबर में शेयर 6.06 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।शेयरहोल्डिंग पैटर्न और नतीजे इस शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी नहीं है। शेयर में पब्लिक शेयरहोल्डर्स का 100 फीसदी दांव है। बता दें कि बीते 24 जुलाई को ही कंपनी ने बोर्ड मीटिंग की। इस मीटिंग में...