नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- घरेलू बाजार में हाहाकार के बीच स्मॉलकैप कंपनी कैरारो इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 14% से अधिक के उछाल के साथ 380.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कैरारो इंडिया के शेयर 10 दिन में 50% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 254.20 रुपये पर थे। कैरारो इंडिया के शेयर 25 अप्रैल को 380.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 23% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक 40% टूट गए हैं कंपनी के शेयरकैरारो इंडिया लिमिटेड (Carraro India) के शेयर इस साल अब तक 40 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 640.20 रुपये पर थे। कैरारो इंडिया के शेयर 25 अप्रैल 2025 को 380.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कैरारो इंडिया के शेयरों का...