नई दिल्ली, मार्च 11 -- Penny Stock: शेयर बाजर में भारी गिरावट के बीच मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पसुपति एक्रिलॉन के शेयरों (Pasupati Acrylon) में आज मंगलवार, 11 मार्च को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा और यह 51.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इससे पहले बीते सोमवार को इसका बंद प्राइस 42.71 रुपये था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी घोषणा है। दरअसल, कंपनी ने अपने 150 किलोलीटर प्रतिदिन के अनाज-आधारित इथेनॉल प्लांट के पूरा होने की घोषणा की। बता दें कि आज सेसेंकस 400 अंकों तक टूट गया।कंपनी ने क्या कहा एक्सचेंज फाइलिंग में पसुपति एक्रिलॉन ने कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के 150 किलोलीटर प्रतिदिन के अनाज-आधारित इथेनॉल प्लांट की प्रस्तावित स्थापना पूरी हो गई है।" कंपनी ने आगे क्लियर किया कि नियमित...