नई दिल्ली, जून 23 -- Zen Technologies shares: शेयर बाजार में हाहाकार के बावजूद जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। यह शेयर आज 1995.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील है। दरअसल, डिफेंस कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने TISA एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (TISA) में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है, जो स्वदेशी रूप से विकसित लोइटरिंग म्यूनिशन और मानव रहित हवाई वाहनों (UAV) में विशेषज्ञता वाली एक उभरती हुई रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है। यह डील Rs.6.56 करोड़ में हुई है।क्या है डिटेल बता दें कि वर्तमान में जेन टेक डिफेंस ट्रेनिंग और एंटी ड्रोन सॉल्यूशन सेगमेंट में मौजूद है। TISA एयरोस्पेस एक उभरती हुई डिफेंस टेक कंपनी है,...