नई दिल्ली, फरवरी 3 -- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 600 अंक से ज्यादा लुढ़क गया है। कई दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इस गिरावट में भी लेदर और फुटवियर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी मिर्जा इंटरनेशनल के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर सोमवार को 14 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 43.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। दो दिन में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से ज्यादा तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल बजट अनाउंसमेंट्स के बाद आया है। दो दिन में 30% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयरमिर्जा इंटरनेशनल (Mirza International) के शेयर 31 जनवरी 2025 को 32.04 रुपये पर बंद हुए थे। लेदर एंड फुटवियर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2025 को 43.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी...