लातेहार, फरवरी 16 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में सड़क पर कई दुकान लगाने से लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है,लेकिन सड़क पर से दुकान को नही हटाया जा रहा है। बताया जाता है कि ऐसे कई दुकानदार हैं जो अपनी दुकान के सामानों को बाहर निकाल कर सड़क पर रख देते हैं। सामान रख कर आधा रास्ता को अतिक्रमण कर लिया जाता है। इससे बाजार की सड़क संकीर्ण हो गई है। वाहनों के दुर्घटना होने की हमेशा संभावना बनी रहती है। वैसे दुकानदारो को कई बार दुकान का सामान सड़क पर नही रखने के लिए कहा भी गया,लेकिन उन पर कोई असर नही पड़ रहा है। लोगो ने स्थानीय प्रशासन से सड़क से दुकानों को हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...