किशनगंज, अक्टूबर 7 -- किशनगंज। एक संवाददाता शहर का क्षेत्रफल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, दुकानें, बाजार का आकार भी फैलता जा रहा है। शहर के बाजार में लोगों का आवागमन भी खरीददारी सहित अन्य कार्य के लिए बढ़ रहा है। लेकिन शहर में मिलने वाले कुछ बुनियादी सुविधा की कमी अब भी बरकार है। हम बात कर रहे हैं शहर में सार्वजनिक शौचालय की। शहर के बाजार में सार्वजनिक शौचालय के नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी आ रही है। शहर में आए दिन नए मॉल नई दुकान तो बन रहे हैं लेकिन ग्राहकों के लिए शौचालय की सुविधा ना के बराबर है। जिस कारण बाजार आने वाले पुरुष के अलावे महिला ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किशनगंज शहर के धर्मशाला रोड, नेमचंद रोड, फल चौक, गुदरी बाजार, सौदागर पट्टी रोड, भगत टोली रोड, गाँधी चौक, चूड़ी पट्टी, डे मार्केट इन जगहों पर प्रतिदिन...