पाकुड़, जुलाई 4 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में घर-घर शौचालय बनवा रही है, ताकि गांव को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके। मगर हिरणपुर बाजार में दुकानदार व यहां आने जाने वाले खरीददारों के लिये एक सार्वजनिक शौचालय अब तक नहीं बन सका है। इसे लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा नहीं होने के कारण यहां पहुंचने वाले खरीददारों के साथ-साथ दुकानदारों को कठिनाई झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार हिरणपुर बाजार में एक नंबर गली, दो नंबर गली, तीन नंबर गली आदि सहित सड़क किनारे स्थित करीब 300 दुकानें हैं। जहां रोजाना खरीदारी के लिए सैकड़ों लोग आसपास के गांवों से पहुंचते हैं। मगर मूलभूत सुविधाओं के लिए भी बाजार के लोगों को तरसना पड़ रहा है। पूरे बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय...