बिहारशरीफ, जून 18 -- सरमेरा, निज संवाददाता। बाजार में समाजसेवी 72 वर्षीया सुशीला देवी को लोगों ने श्रद्धांजलि दी। उनका निधन रविवार को सरेमरा उनके आवास पर हो गया था। मौके पर रामाश्रय प्रसाद उर्फ पहलवान जी, रामसागर प्रसाद, अजय सिंह, बंटी सिंह, मनु सिंह, लखनलाल सिंह, नुनु बाबू, ओम प्रकाश, परमानंद मालाकार, सुबोध ठाकुर, नरेश हलवाई, बाल्मीकि यादव, सुगा ढांढी, मांझो तमोली, जयराम सिंह व अन्य ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...