अमरोहा, मई 1 -- कस्बे के साप्ताहिक बाजार में सड़क किनारे लगे ठेलों एवं वाहन स्वामियों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर लगभग 20 मिनट तक लगा जाम। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि कस्बे में मेन बस स्टैंड के पास बुधवार, रविवार एवं सोमवार को तीन साप्ताहिक बाजार लगते हैं। बाजार के पास से ही दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मार्ग भी निकल रहा है, जो उझारी, तरारा, हाजीपुरा, निचला तरारा, सोहत, गढ़ी, सोहत लठमार की मढैया, फतेहपुर, कुरावली होता हुआ गंवा, अलीगढ़ तक जाता है। साप्ताहिक बाजार के दिन सड़क किनारे ठेले आदि लगने के साथ ही वाहनों को खड़ा किए जाने से जाम की स्थिति बन जाती है। बुधवार शाम भी लंबा जाम लग गया। सड़क किनारे लगे ठेलों व वाहन स्वामियों के बीच कहासुनी भी हुई। परेशान लोगों ने पुलिस-प्रशासनिक अफसरों से सड़क किनारे खड़े किए ज...