प्रयागराज, मार्च 8 -- होली से पहले महाकुम्भ की भीड़ के कारण शहरी अधिकांश समय बाजारों में खरीदारी नहीं कर सके। 26 फरवरी के बाद सड़कें खाली हुईं तो कुछ दिन अपने में ही बीता और इस बीच आ गई होली। ऐसे में आलू का पापड़, चिप्स, साबूदाना पापड़ और कचरी चुर्री जैसे सामान की मांग बढ़ गई है। सब्जी मंडियों की बात करें तो इस वक्त आलू 80 से 90 रुपये में पांच किलोग्राम बिक रहा है। लेकिन, बाजार में चिप्स और आलू पापड़ 280 रुपये प्रतिकिलो उपलब्ध है। चौक बाजार, कटरा और सिविल लाइंस में इसकी दुकानों पर ग्राहक उमड़ पड़े हैं। खरीदारी करने वाली महिलाओं का कहना है कि यह सामान घर पर तैयार हो सकता है, लेकिन नौकरी और घर के अन्य काम की व्यस्तता के चलते अब समय नहीं बचा है। ऐसे में फिलहाल खरीदारी बाजार से ही हो रही है। चौक बाजार में खरीदारी करने आईं महिला प्रियंका श्रीव...