मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया गया, जिसके तहत लोगों को अपने घरों पर तिरंग ध्वज फहराने का आह्वान किया गया। इसके तहत लोगों ने बाजारों में तिरंगा ध्वज खरीदकर अपने घरों पर लगाए। बाजारों में भी तिरंगा ध्वज की खूब बिक्री हुई। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए तिरंगा ध्वज यात्राएं निकाली गई। इसके अलावा शहर में अनेक स्थानों तिरंगा ध्वज की बिक्री के लिए लोगो ने दुकानें लगाई थी, जिस पर शहरवासियों ने जमकर खरीदारी करते हुए अपने घरों पर ध्वजारोहण के लिए तिरंगा ध्वज खरीदे। तिरंगा ध्वज की भगत सिंह रोड, शामली रोड, शिव चौक, रूडकी रोड, नावल्टी चौराहा, अंसारी रोड, टाउन हाल रोड, झांसी की रानी चौक, प्रकाश चौक, मालवीय रोड, महावीर चौक, गांधी कालोनी, नई मंडी आदि स्थानों पर दुकानें ल...