संभल, नवम्बर 26 -- संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को तहसील रोड स्थित व्यापारी दीपक गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। व्यापारियों ने बताया कि कोतवाली के बाहर और शंकर कॉलेज चौराहे पर सैकड़ों वाहनों के चालान किए गए। जिससे व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। उनका कहना था कि पूर्व में एसपी ने आश्वासन दिया था कि शहर के अंदर कोई वाहन चेकिंग नहीं की जाएगी। इसके अलावा रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट के साथ हुई मीटिंग में भी बताया गया था कि केवल तीन से चार लोग बाइक पर बैठे मिलने पर ही चालान होगा, लेकिन इसके बावजूद चेकिंग जारी है। व्यापारियों ने कहा कि लम्बे समय बाद बाजार में रौनक लौटनी शुरू हुई थी। मगर चेकिंग के कारण ग्राहक शहर में प्रवेश करने से कतराने लगे हैं। इससे दुकानदारों की आय पर सीधा असर पड़ रहा है। उनका कहना है कि ...