मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने बाजार में हर दिन लगने वाले जाम पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने जाम से जल्द निजात न मिलने पर बाजार बंद कराने की भी बात कही है। बर्तन बाजार में हुई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा बाजार खुलते ही गंज गुरहट्टी से मंडी चौक तक पूरा बाजार जाम की गिरफ्त में आ जाता है। दिन चढ़ने से लेकर बाजार बंद होने तक जाम लगा रहता है। जिससे दुकानदारी ठप रहती है। उन्होंने कहा जल्द ही इस जाम से निजात न मिलने पर बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अभिषेक अग्रवाल, अंबरीष अग्रवाल, रवि अग्रवाल, संजय सहगल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...