रांची, मई 31 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के उरुगुट्टू बाजार में शनिवार को ग्रामीणों ने दो लड़कियों को 3500 रुपये चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों लड़कियों की पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लड़कियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना लाई। जानकारी के अनुसार, राजस्थान की दो लड़कियां तन्नू कुमारी और अंजली कुमारी एक बच्चा के साथ उरुगुट्टू बाजार में कई ग्रामीणों के रुपये चोरी कर चुकी थी। इसी बीच एक महिला का 3500 रुपये चोरी करते दोनों पकड़ा गई। इस मामले में थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...